छह दिन में ही डीजल हुआ 4.10 रुपये महंगा
पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार (Diesel Market) ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना (Manufacturing of Diesel) महंगा पड़ता है। लेकिन भारत के खुले बाजार (Retail Market) में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। इस साल 22 मार्च से डीजल की कीमतें पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा बढ़ी हैं। इस बीच छह किस्तों में ही डीजल 4.10 रुपये महंगा हो गया है।

 

18 रुपए तक और बढ़ेगा पेट्रोल.

मूडीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की थी जिससे उन्हें 19,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस दौरान आईओसी को एक से 1.1 अरब डॉलर, बीपीसीएल तथा एचपीसीएल को प्रत्येक को 55 से 65 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ। क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 से 20 रुपये का इजाफा करना होगा। इस लिहाज से देखें तो पेट्रोल-डीजल की कीमत में अभी और 18 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।

 

आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 99.41 90.77
मुंबई 114.19 98.50
चेन्नै 105.18 95.33
कोलकाता 108.85 93.92
भोपाल 111.59 95.09
रांची 102.59 95.85
बेंगलुरु 104.78 89.02
पटना 110.03 95.18
चंडीगढ़ 98.85 85.34
लखनऊ 99.26 90.92
नोएडा 99.48 91.11

(स्रोत- HPCL)

कच्चे तेल में नरमी
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से ही कच्चे तेल के बाजार में भारी उठा पटक जारी है। इस दौरान एक समय ऐसा आया कि कच्चा तेल प्रति बैरल 139 डॉलर के पार चला गया था जो 2008 के बाद इसका उच्चतम स्तर था। हालांकि बीच में यह फिर वापस आया था और 100 डॉलर से भी नीचे चला गया था। आज शुरुआती कारोबार में इसमें नरमी दिख रही है। ब्रेंट क्रूड (Brendt) 2.66 फीसदी की गिरावट के साथ 117.4 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI crude) में भी 2.98 फीसदी की गिरावट आई है।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *