अब कार मालिकों को बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमत से छुटकारा मिलेगा. हाल में केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर भारत स्टेज (BS-6) वाहनों में सीएनजी (CNG) और एलपीजी (LPG) किट लगवाने की मंजूरी दे दी है. साथ ही 3.5 टन से कम भार वाले डीजल इंजनों को सीएनजी/एलपीजी इंजन से बदलने की अनुमति दी है.
कुछ दिन पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इसको लेकर एक प्रस्ताव भारत सरकार के पास भेजा था. अभी तक बीएस-6 उत्सर्जन मानदंडों के तहत मोटर वाहनों में सीएनजी और एलपीजी किट के रेट्रो फिटमेंट की अनुमति नहीं थी.
सीएनजी किट से रेट्रोफिट किए गए वाहनों का अप्रूवल 3 साल के लिए वैलिड होगा. हालांकि, इसे फिर हर 3 साल में रिन्यू कराया जा सकेगा. सीएनजी ऑपरेशन के लिए रेट्रोफिट अप्रूवल विशेष रूप से निर्मित वाहनों के लिए दिया जाएगा. बता दें कि CNG पर्यावरण के अनुकूल एक ईंधन है.
ये रहेगी लिमिट
किट को किसी भी वाहन में स्पेसिफाइड लिमिट के हिसाब से लगाया जाएगा, जैसे- 1500cc तक के वाहनों को ±7% और 1500 CC के ऊपर के वाहनों को ±5% की क्षमता सीमा के अंदर रेट्रोफिटमेंट के लिए उपयुक्त माना जाएगा. इसके अलावा CNG वाहन या किट कंपोनेंट्स, उनके लगाने सहित, अनुबंध IX में दी गई सुरक्षा जांच के अनुरूप होंग.