नया सर्वे सामने आया
दिल्ली में किया गया एक नया सर्वे सामने आया है। जिसमें यह बात सामने आई है कि सरकार के द्वारा दिए जा रहे कुछ योजनाओं के तहत लाभ उठाने वालों को हर महीने लगभग 2464 रुपए की बचत हो रही है।
विभिन्न योजनाओं के तहत यह सेवाएं हैं शामिल
इन सेवाओं में सरकारी अस्पताल में इलाज में खर्च, एक घर में जीरो है सब्सिडी वाली बिजली बिल, हर महीने पानी का बिल और मुफ्त सार्वजनिक शिक्षा आदि शामिल है। इन सेवाओं का लाभ लगभग 3650 परिवारों को दिया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटें मिली थी
बता दें कि पिछले साल मार्च में किए गए सर्वे में करीब 300 लोग शामिल थे। वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया था कि वह सभी घरों को 20000 लीटर पानी और 200 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे। गौरतलब हो कि आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटें मिली थी।