जानलेवा होते जा रहा है कोरोना
बढ़ते कोरोना को रोकने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। निवासियों से तरह तरह के नियमों के साथ सतर्कता और सावधानी बरतने की गुजारिश की जा रही है।
दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज़
इतनी परेशानियों के बीच कोरोना से जुड़ी एक और परेशान करने वाली खबर आयी है। जी हां, ऐसा देखने को मिला है कि कोरोना से ठीक हुआ मरीज़ फिर से कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। सर गंगा राम में ऐसे दो मामले देखने को मिले हैं। देखने में आया कि एक महिला स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 17 दिन होम क्वारंटाइन रही। फिर उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी तब वो अपने दैनिक कार्य में व्यस्त हो गयी। वहीं एक और मरीज़ के साथ भी यही हुआ। वह दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
यह स्तिथि काफी चिंताजनक
लेकिन 2 महीने बाद वो फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गई। बता दें कि अभी तक माना जा रहा था दोबारा कोरोना नहीं हो सकता है। ऐसे में यह बात काफी चिंताजनक हो सकती है। सावधानी बरतना ही इस जानलेवा बीमारी से बचने का उपाए है।