अब बस में खड़े होकर सफर करने की अनुमति पर विचार किया जा रहा है
दिल्ली में कोरोना को लेकर बसों में तमाम तरह की पाबंदियां लगाई गई थी, जिसे धीरे धीरे अब कम किया जा रहा है। बस अड्डों पर लोगों की भीड़भाड़ और परेशानियों को देखते हुए परिवहन विभाग ने बस में जितने सीट उतने लोगों के यात्रा की मंजूरी दे दी थी। अब इसमें थोड़ी सी राहत और मिलने जा रही है।
ई टिकटिंग के जरिए किराए में 10 फीसदी की छूट मिलेगी
परिवहन विभाग अब बस में खड़े होकर सफर करने की अनुमति पर विचार कर रहा है। इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। इसी बाबत 22 फरवरी को डीडीएमए की मीटिंग होने वाले है। वहीँ 3760 बसों में ई टिकटिंग का ट्रायल भी शुरु होने जा रहा है। इसके जरिए किराए में 10 फीसदी छूट दी जाएगी।