दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अगर गाड़ी स्मीड लिमिट तेज भागायी तो आपके खाते से स्वतः ही चालान की धनराशि कट सकती है। खबर के मुताबिक एक्सप्रेसवे पर अत्याधुनिक कैमरे व ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर लगाए जा रहे हैं जो एक्सप्रेसवे पर 120 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज गाड़ी चलाने वालों पर नजर रखेगा। इस नई प्रणाली से आने वाले अगले टोल तक चालान धनराशि भी आप से वसूली जाएगी।

एक्सप्रेसवे के टोल पर फास्टैग की सुविधा से आपके खाते से चालान धनराशि भी कट जाएगी। अगर खाते में पैसे नहीं होंगे तो वाहन चालक को मशीन बिना भुगतान किए जाने से रोक देगी। वहीं एक्सप्रेसवे के टोल पर लगी डिस्पले पर संबंधित गाड़ी को भी दिखाया जाएगा ताकि उसे टोल कर्मचारी रोक सकें।

Images 2021 03 19T183009.083 दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अगर गाड़ी तेज भगायी तो खाते से कट जाएगी ओवरस्पीड की धनराशी

दिल्ली-मेरठ के अलावा इसी तरह के अत्याधुनिक मशीनों को अन्य एक्सप्रेसवे पर भी लगाया जा सकता है। तो अब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सोच समझकर गाड़ी चलाइए नहीं तो भारी भुगतान आपको चुकाना पड़ सकता है।