दिल्ली में लगभग आधा दर्जन इलाकों में आने जाने वाले लोगों के लिए बड़ी अपडेट यमुना के बढ़ते जलस्तर के कारण जारी किया गया है. मौजूदा समय में दिल्ली के लोहे का पुल अर्थात पुराने पुल पर आवाजाही को स्थगित कर दिया गया है.

 

 

आधिकारिक जानकारी के अनुसार यमुना में बढ़ रहे जलस्तर के कारण यमुना के पुराने पुल पर ट्रैफिक विभाग के द्वारा आने-जाने पर रोक लगा दिया गया है और इसके साथ ही 7 से 8 इलाकों में आना-जाना करने के लिए लोगों को लंबा रूट लेना पड़ रहा है.

जानिए प्रभावित इलाके.

नए ट्रैफिक अरेंजमेंट के वजह से दिल्ली के इन इलाकों में अभी आवाजाही को लेकर समस्या आई है.

  • शास्त्री पार्क
  • कैलाश नगर
  • गांधीनगर से यमुना बाजार
  • गांधीनगर से रिंग रोड

जानिए नया रूट से होगा आना जाना.

ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए वैकल्पिक मार्ग आईएसबीटी या शांतिवन के रास्ते को बताया है जिसके जरिए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकते हैं.

Lov Singh

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे lov@gulfhindi.com पर

Leave a comment

Cancel reply