बढ़ने लगी है ठंढ
दिल्ली में लगातार कोरोना और प्रदूषण के साथ ठंढ भी बढ़ रही है। ऐसे मौसम बेघरों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं। दिल्ली सरकार इस बात का पूरा ख्याल रखती है कि वैसे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
पहले से करीब 200 रैन बसेरे मौजूद
इस बाबत दिल्ली सरकार उनकी हर संभव मदद करती है और यह फैसला लिया गया है कि रैन बसेरों की सँख्या बधाई जाएगी। पहले से करीब 200 रैन बसेरे बनाए गए हैं। जल्द से जल्द इस काम को पूरा करने की कोशिश की जा रही है। 1 दिसंबर से दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड नए टेंट लगाने की प्रक्रिया शुरू भी करने जा रहा है।