भूकंप के झटकों से कांपा उत्तर भारत
रात करीब 01 बजकर 57 मिनट पर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली एनसीआर, यूपी और बिहार में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए और अपने घरों निकलकर सड़क पर आने को मजबूर हो गए। इस भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई जा रही है।
नेपाल में तबाही, 3 की मृत्यु
नेपाल के दोती जिले में भूकंप ने तबाही मचाई है। एक घर गिरने से यहां 6 लोगों की मृत्यु हो गई है। कई इलाकों में एक के बाद एक झटके भी महसूस किए गए हैं। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
आप बचने के लिए अपनाएं यह उपाय
ऐसी स्थिति में अगर रात में जब भूकंप आता है तो लोग काफी दहशत में आ जाते हैं क्योंकि कई लोग उस समय सो रहे होते हैं। नींद से अचानक जगने के बाद उन्हें समझ नहीं आता कि क्या करें, कहां भागे। इसलिए भूकंप से बचने के लिए कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए और अपनी सुरक्षा के लिए इनका पालन करना चाहिए।
Nepal | 3 dead after a house collapses in Doti district of Nepal after the latest round of earthquake which hit at around 2:12 AM (local time): officials https://t.co/jlJOMXcff0
— ANI (@ANI) November 8, 2022
बचने के लिए अपनाएं यह उपाय
सबसे पहले देखें कि अगर भूकंप की तीव्रता लगे और अचानक फैसला लेना हो तो तुरंत इधर उधर भागने के बजाए कुर्सी, टेबल या फिर किसी भी मजबूत फर्नीचर के नीचे खुद को छुपा लें। फर्नीचर को हाथों से कसकर पकड़ लें। अपना सिर नीचे की तरफ झुकाकर रखें।
अगर आपके पास भागने का समय है तो तुरंत घर से निकलकर अपने घर के आस-पास के खुले मैदान में चले जाए। ध्यान रखें कि आपको घर से भागकर खुले मैदान में जाना है किसी ऐसी संकरी गली में नहीं जिसके आगे पीछे बड़ी बड़ी इमारत हो।
घर से भागकर उस इलाके में न जाएं जहां बिजली के खंबे या कोई ऐसी चीज हो जो गिर सकती है।
अगर भूकंप के समय ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी को किसी सुरक्षित स्थान पर रोककर उसी में बैठे रहें।
अगर आप भूकंप आने पर अपने घर में छुप रहे हैं तो कांच की खिड़की, किचन, झूमर या फिर ऐसी वस्तु के पास न जाएं जिसके गिरने का खतरा हो या जो भूकंप के झटकों से गिर सकता है। अपने घर की सारी वस्तुओं को पहले से ही ध्यान में रखें ताकि भूकंप आने के बाद एकाएक आपके दिमाग में आए कि कहां नहीं जाना है।
एक बार भूकंप आने के बाद निश्चित न हो जाएं क्योंकि तगड़े भूकंप के बाद आफ्टरशॉक भी आते हैं। इसके लिए अपना माइंड सेट रखें और दिमाग में रखें कि अगर ऑफर शॉक आता है तो बचने के लिए कहां भागना है।