jacqueline fernandez and nora fatehi news

jacqueline fernandez and nora fatehi : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नोरा फतेही में जैकलिन फर्नांडिस पर FIR दाखिल कर दी जिसकी वजह से पूरे इंटरनेट पर सनसनी फैल रही है । कहीं लोग बात का बतंगड़ बनाते हुए गलत जानकारी प्रदान कर रहे हैं कि नोरा फतेही ने किसी संबंध के कारण जैकलिन पर केस किया लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है बल्कि नोरा फतेही ने जैकलिन पर उनके द्वारा ED को दिये गए बयान के लिए FIR दाखिल की है। दरअसल यह पूरा मामला सुकेश चंद्रशेखर से शुरू होता है जिनका नाम पिछले कुछ महीनों में काफी मशहूर है। मनी लॉन्ड्रिंग के केस में सुकेश चंद्रशेखर से ED लगातार पूछताछ कर रही है जिसके चलते जांच में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस का नाम भी आया था। जैकलिन से पूछताछ के वक्त उन्होंने नोरा फतेही का नाम लेते हुए विविध टिप्पणी की थी जिसके चलते एक्ट्रेस नोरा फतेही ने उन पर केस किया।

जैकलिन ने नोरा के बारे में ED से क्या कहा

दरअसल यह पूरा मामला तब का है जब ED जैकलिन फर्नांडीस से विविध पूछताछ कर रहा था जिसमें उन्होंने खुद का नाम ना घसीटते हुए सुकेश चंद्रशेखर के साथ नोरा फतेही के विविध संबंध बताए थे। जैकलीन फर्नांडिस ने कहा था था कि ” मुझे बिना बात के इस केस में घसीटा जा रहा है बल्कि सुकेश चंद्रशेखर के साथ नोरा फतेही की भी कुछ तकलीफ है वायरल हुई है भला उन्हें छोड़कर मुझसे इतनी पूछताछ क्यों की जा रही है”( रिपोर्ट के मुताबित यह वाक्य जैकलिन का नहीं भी हो सकता है)

नोरा फतेही ने लगाया जैकलिन फर्नांडिस पर मानहानि का केस

जैकलिन फर्नांडीस के उस बयान को लेकर नोरा फतेही ने जैकलिन पर मानहानि का केस लगाते हुए बिना किसी ठोस सबूत के गलत साबित करने का आरोप लगाया। दरअसल यह दोनों एक्ट्रेस दूसरे देश से संबंध रखती है जिसके चलते दोनों के बीच में करियर ग्रोथ को लेकर कुछ मनमुटाव की खबरें सामने आ रही है जिनकी अभी तक कुछ पुष्टि नहीं हुई है।

पूरे मामले के पीछे हैं सुकेश चंद्रशेखर

धोखाधड़ी और कई गैर कानूनी अपराधों के मामले में सुकेश चंद्रशेखर को अभी कानूनी हिरासत में लिया गया है जिसके चलते उनसे रोजाना तौर पर विविध पूछताछ की जा रही है। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिर सुकेश चंद्रशेखर का इन दोनों अभिनेत्रियों से क्या संबंध है, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दोनों अभिनेत्रियां भारत की नहीं है। जहां बॉलीवुड में आने से पहले इन दोनों की कुछ तस्वीरें सुकेश चंद्रशेखर के साथ इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थी।

Lakhan Singh Panwar

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Cancel reply