कार में अपने गांव लौट रहे थे
गुरुवार सुबह सलारपुर गांव निवासी 16 वर्षीय प्रीत, 42 वर्षीय सत्यवीर सिंह, बबलू टिंकू और कुलदीप गढ़ी चौखंडी गांव से कार में अपने गांव लौट रहे थे। कि तभी कार सलारपुर गांव के पास तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरी।
नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया
बताते चलें कि इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें निकालने के लिए क्रेन का सहारा लेने लगी। उन्हें निकालकर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने कुलदीप, सत्यवीर तथा प्रीत को मृत घोषित कर दिया।
घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विमल कुमार सिंह के हवाले से कहा गया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।