बिहार पुलिस ने एक एमबीए पास शराब तस्कर को शुक्रवार की दरमयानी रात गिरफ्तार किया है। मौके से करीब 21 लाख रुपए की 1100 लीटर शराब जब्त की है। उसके पास एक डायरी बरामद हुई है। जिससे पता चला है कि वह हर दिन 9 लाख रुपए की शराब बेचता था। पुलिस ने आगे जांच के लिए उसके बैंक पासबुक और दस्तावेज बरामद कर लिए हैं। आरोपी युवक बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर तस्करी करने की जॉब देता था।

 

पुलिस के मुताबिक, अतुल सिंह (28 साल) नोएडा के प्राइवेट कॉलेज से एमबीए ग्रेजुएट है। वह एक कंपनी का मालिक है। साथ ही लग्जरी कार, 8 लाख की स्पोर्ट्स बाइक और महंगा आईफोन चलाता है। पुलिस ने अतुल को शहर के महात्मा गांधी नगर में किराए के घर से गिरफ्तार किया। अतुल पटना के अलावलपुर गांव का रहने वाला है। उसने कई बेरोजगारों को शराब डिलेवरी का काम दे रखा है। हर लड़के को अतुल हर दिन का 500 रुपए देता था। इस काम में उसके साथ 30 ज्यादा लड़के हैं।

अतुल के बारे में पुलिस को जानकारी दो लड़कों की गिरफ्तारी के बाद मिली। शुरूआत में वह खुद को एक बड़े संस्थान का छात्र बताकर गुमराह करता रहा। हालांकि पुलिस के सख्त रवैया पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके कमरे से एक बैग भी बरामद हुआ, जिसमें 1.75 लाख रुपए मिले हैं। आरोपी ने पटना में दो कमरे किराए पर ले रखे थे, जहां वह शराब को स्टोर करता था।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment