दिल्ली में रहने वाले निवासी ध्यान दें कि दिल्ली जल बोर्ड ने फिर से एक नया नोटिस जारी किया है जिसमें कहा है कि 1 मार्च को सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 8:00 बजे तक कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं रहेगी और इसका कारण जल बोर्ड के द्वारा इंटरकनेक्शन और मेंटेनेंस बताया गया है.

दिल्ली जल बोर्ड ने इस नोटिस को जारी करते हुए कहा है कि 

  1. गौतम नगर, 
  2. मस्जिद मोठ, 
  3. हौज खास, 
  4. ग्रीन पार्क एक्सटेंशन, 
  5. एशिया विलेज, 
  6. आनंद लोक, 
  7. गुलमोहर पार्क, 
  8. नीति बाग, 
  9. आयुर्विज्ञान नगर और इसके साथ ही अगल-बगल के कई इलाकों 

में भी पानी सुबह 8:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक नहीं रहेगा.  अगर इन इलाकों में अगर आप रहते हैं तो ध्यान दें कि आपको टैंकर सेवाओं का मदद लेना होगा.  और टैंकर सेवाओं का मदद लेने के लिए आप कभी भी फोन कर सकते हैं.

Image

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *