परेशानियां अभी फिलहाल ख़त्म नहीं होने वाली हैं
कोरोना के कारण यात्रियों को हो रही परेशानियां अभी फिलहाल ख़त्म नहीं होने वाली हैं। डीडीएमए ने इस बाबत सोमवार को अपना अहम फैसला सुनाया। डीटीसी के द्वारा भेजे प्रस्ताव पर अपना फैसला सुना दिया है। कुछ राज्यों में बढ़ते हुए कोरोना को देखते हुए भी यह फैसला लिया गया है।
सोमवार को हुई थी बैठक
बता दें कि यात्रियों को बस में खड़े होकर अनुमति देने के लिए यह प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मुख्य सचिव विजय देव और अन्य अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया।
अभी दो सप्ताह तक कोई बदलाव नहीं
इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि अभी अगले दो सप्ताह तक पहले की तरह ही नियम लागू रहेंगे। यानि की बसों में क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को बैठाना होगा और मेट्रो में एक सीट छोड़कर ही बैठना होगा।