दिल्ली में रहने वाले और गाड़ी चलाने वालों के लिए नए आदेश लागू कर दिए गए हैं जिसमें उन्हें अब जुर्माने से छुट्टी दे दी गई है आइए जानते हैं विस्तृत में पूरे मामले की एक रिपोर्ट.

 

 

अब अगर कोई भी व्यक्ति जो चार चक्के वाला वाहन या उससे ज्यादा चक्के वाला वाहन इस्तेमाल कर रहा है और वह अगर अकेला है तो उसके लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं रहा है. कोरोनावायरस इन के उल्लंघन के मामले बताते हुए अब इस चीज को लेकर आपका जुर्माना या चालान नहीं कटेगा.

आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही न्यायालय ने अकेले चलने वाले लोगों के ऊपर मास्क के अनिवार्यता के ऊपर सवाल उठाया था और पूछा था कि जब स्थितियां सामान्य हो रही है तब इसमें इसका कितना जरूरत है. जिसके जवाब में सरकार ने इस नियम को न्यायालय के आदेश अनुसार बदल दिया है और अनिवार्यता को खत्म कर दिया.

Image

Wearing a face #mask no longer mandatory for lone occupants of four wheelers in #Delhi: penalty for not adhering to #COVID Appropriate Behaviour no longer “applicable to a lone person in a self driven four wheeler vehicles”.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment