Alto 800 New Version

Creta को टक्कर देने मारुति ने लांच किया Alto 800 New Version

Alto 800 New Version: पूरे भारत में मशहूर और सबसे पुरानी कार Alto मैं लगातार अपडेट वर्जन आ रहे हैं लेकिन जो कार सन 2000 में लॉन्च हुई थी उसे मॉडिफाइड करते हुए अल्टो कंपनी अब उसके नए वर्जन को लांच करने जा रही हैं। Alto 800 का यह अपडेट वर्जन पुरानी कार की तुलना में अधिक स्टाइलिश और जबरदस्त लुक के साथ आता है जिसमें कई फीचर्स का इस्तेमाल हुआ है। कंपनी के मुताबिक अल्टो 800 का यह अपडेट वर्जन 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है जो इस बजट की अन्य कारों में नहीं है । मारुति कार अल्टो वर्जन पूरे भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है जिसने अलग ही छाप छोड़ी है। अल्टो 800 के नया वर्जन की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें यह कार बेहतरीन और स्टाइलिश लुक के साथ दिखाई दे रही है जो आकर्षक डिजाइन में Creta को भी फेल कर देगी।

Alto 800 New Version Design

नई मारुति अल्टो 800 विशेष डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च हुई है जो पहले की तुलना में अधिक बढ़ी और बेहतर फीनेसिंग के साथ आती है । तस्वीरों में देखने पर यह कार Creta की डिजाइन के समान लगती है लेकिन कंपनी के मुताबिक अल्टो 800 का यह वर्जन विशेष टेक्नोलॉजी और बाहरी मटेरियल से बनाया हुआ है । कार के फ्रंट में अल्टो 800 का जबरदस्त लोगो लगा हुआ है जो इसे आकर्षक बनाता है साथ ही इसका प्रिंट पुरानी अल्टो के बदले थोड़ा ऊंचा और आगे निकला हुआ है।

Alto 800 New Version Size And Sefty Features

Alto 800 New Version मैं कंपनी ने विशेष सेफ्टी फीचर का इस्तेमाल किया जहां एयरबैग की सुविधा से लेकर इस गाड़ी की बॉडी को बाहरी तौर पर तीन लेयर से बनाया हुआ है। नई मारुति अल्टो 800 का साइज पहले से अधिक बड़ा हो गया है जिससे इसके इंटीरियर में ज्यादा स्पेस होगी। हैचबैक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और अन्य डिजिटल फीचर्स मिलने की इस कार में संभावना है।

Alto 800 New Version Price

हालांकि अल्टो 800 क्या नया वर्जन के अभी कोई ऑफिशियल प्राइस सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस कार की कीमत पहले से कम हो सकती है । जहां कई कार्य एक्सपोर्ट का मानना है कि इस कार को मार्केट में 5 लाख के करीब की कीमत में लांच किया जा सकता है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment