इस तरीके से वो लाखों की कमाई कर रहे
बिल्डर फ्लैट मालिकों को जरुरत से ज्यादा विद्युत लोड देकर फिक्स चार्ज वसूल रहे हैं। इस तरीके से वो लाखों की कमाई कर रहे हैं। उनके इस रवैये पर लगाम लगाने के लिए जनवरी से फ्लैट मालिकों को अलग विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा।
मात्र 8 सोसायटियों को छोड़कर बाकि सब मल्टीपल कनेक्शन की सहमति
पावर कारपोरेशन ने इस बाबत खास तरह के ड्यूल रजिस्टर मीटर खरीदना भी शुरू कर दिया है। करीब दो माह पूर्व पावर कारपोरेशन ने जिले की 177 हाउसिंग सोसायटियों को नोटिस भेज यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि उन्हें सिंगल पॉइंट या मल्टीपल कनेक्शन चाहिए। जिसके जवाब में 8 सोसायटियों को छोड़कर बाकि सब मल्टीपल कनेक्शन की इच्छा जतायी है।
फ्लैटों में अलग कनेक्शन देना जनवरी में शुरू
बता दें कि जनवरी के अंत तक ही फ्लैटों में अलग कनेक्शन देना शुरू कर दिया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर जनरेटर और ग्रिड की बिजली रीडिंग का हिसाब रखने के लिए नया सॉफ्टवेयर को मेंटेन करने वाली एजेंसी की तलाश जारी है।