Delhi weather forecast

जानिए दिल्ली में कैसा रहेगा अगले हफ़्ते मौसम का मिजाज

Delhi weather forecast: दिल्ली में रोजाना तौर पर ठंड के प्रकोप में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते कल यानी शुक्रवार को तापमान में सबसे गिरावट हुई जहां सुबह का तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले हफ्ते की 20 तारीख को अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती हैं। ऐसे में पहले ही जहां दिल्ली में कड़ाके भरी ठंड पड़ रही है वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार 20 दिसंबर से हवाओं की गति में भी फर्क आएगा। यानी अब एक बार फिर से दिल्ली में कड़ाके भरी ठंड ने वापसी कर ली है ऐसे में दिन का तापमान और रात का तापमान भारी अंतर के साथ रह सकता है । जहां मौसम विभाग के अनुसार दिन के तापमान में कमी देखी जाएगी वही आसमान में बादल छाए रहेंगे ।

अगले हफ्ते बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार आने वाली 20 तारीख को हवाओं की गति में तेजी होगी जिसके कारण दिल्ली में ठंड एक बार फिर से बढ़ेगी। जहां हाल फिलहाल में हवा की गति 5.6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हैं वहीं यह बढ़ते हुए 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच सकती हैं। ऐसे में दिन के तापमान में बढ़ोतरी निश्चित हैं जहां यदि कल के तापमान की बात करें तो दिन में यह 24° डिग्री के आसपास दर्ज किया गया ।

20 दिसंबर तक यह रहेगी मौसम की स्थिति

20 तारीख तक सुबह के तापमान में गिरावट ही रहेगी वहीं यदि दिन के तापमान की बात करें तो यह स्थिति रूप से 1 डिग्री या 2 डिग्री कम हो सकता है । वही पहाड़ी इलाकों से आ रही हवा के कारण तापमान मैं लगातार गिरावट देखी जाएगी ।

नोट: यह सभी आंकड़े रिपोर्ट के मुताबिक लिए गए हैं ।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment