कंटेनमेंट जोन बढ़ाने के बाद भी नहीं थमा कोरोना का कहर
दिल्ली में लगातार कोरोना बढ़ रहा है और साथ ही कंटेनमेंट जोन बढ़ाने के बाद भी कोरोना कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिन बी दिन मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है।
मोबाइल वैन की होगी तैनाती
ऐसे में दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर कोरोना को कम करने की हर संभव कोशिश कर रही है। ऐसे में कोरोना के मरीज़ो की ज्यादा से ज्यादा जाँच कोरोना से निपटने में मदद कर सकती है। जिसके लिए दिल्ली सरकार ने हाई रिस्क कॉलोनियों को चिह्नित कर वहाँ मोबाइल वैन तैनात करने का फैसला लिया है।
कहीं कहीं एक ही इलाके में 20 – 90 तक कंटेनमेंट जोन
बता दें कि हाई रिस्क कॉलोनियों को चिह्नित करने के लिए सिरो सर्वे की रिपोर्ट और कंटेनमेंट जोन की मदद ली जाएगी। साथ ही यह भी देखने को मिला है कि कहीं कहीं तो एक ही इलाके में 20 – 90 तक कंटेनमेंट जोन हैं। घनी आबादी वाले इलाकों में घर घर कोरोना की जाँच की जाएगी।