मामला बाबा हरिदास नगर का है
इंस्टाग्राम के पोस्ट पर कमेंट से नाराज एक नाबालिक अपने दोस्त के घर जाते गोलीबारी कर दी। ये मामला बाबा हरिदास नगर का है। उसकी इस करतूत के कारण दो नाबालिक सहित चार लोग जख्मी हो गए हैं।
इंस्टाग्राम कमेंट को लेकर उन दोनों के बीच कहासुनी हो गई
बताते चलें कि सत्यवान नामक युवक की बेटे ने यह बताया है कि इंस्टाग्राम पर एक युवक ने उसके दोस्त पर कमेंट किया जिसे लेकर उन दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस बात पर वह युवक नाराज हो गया और जाकर उसने उसके दोस्त को पीट दिया।
दोस्ती करने की बात कही
सत्यवान का बेटा भी बीच-बचाव करने गया लेकिन उसे भी पीट दिया गया। फिर उस युवक का नाबालिक दोस्त इन दोनों से दोस्ती करने की बात फोन पर करने लगा। जिसे स्वीकार कर सत्यवान के बेटे ने उसे अपने घर आने का निमंत्रण दे दिया।
प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी भी मिल गई
अगले दिन युवक का नाबालिक दो सत्यवान के घर कुछ लोगों के साथ आया और गोली चला दी। गोली का छर्रे लगने से उसके पिता, चाचा, भाई और एक दोस्त घायल हो गया। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी भी मिल गई।
मृत चाचा का कट्टे का किया इस्तेमाल, आरोपी गिरफ्तार
बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गोलीबारी के लिए उसने अपने चाचा के कट्टे का इस्तेमाल किया था, जो अब इस दुनिया में नहीं है।