प्रभावित रहेगी मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा
कल प्रभावित रहेगी मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा। जी हां, कल द्वारका से नोएडा या वैशाली के लिए मेट्रो परिचालन प्रभावित रहेगा क्यूंकि ट्रैक पर मरम्मत कार्य चल रहा है।
रविवार सुबह नौ बजे तक मेट्रो परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा
बता दें कि ब्लू लाइन पर जनकपुरी पश्चिमी से द्वारका मेट्रो स्टेशन के बीच रविवार सुबह साढ़े नौ बजे तक मेट्रो परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। ब्लू लाइन पर मेट्रो जनकपुरी पश्चिम से द्वारका के बीच पांच स्टेशन पड़ते हैं। इन पर परिचालन नहीं किया जाएगा। मेट्रो ट्रैक के क्रासओवर लाइन पर मरम्मत के चलते दो लूप में सेवाएं दी जाएँगी। पहली नोएडा/वैशाली से जनकपुरी पश्चिम के बीच और दूसरा द्वारका से आगे द्वारका सेक्टर-21 तक।