शादी से पहले हुआ दर्दनाक हादसा
दिल्ली के छतरपुर निवासी 26 वर्षीय नीरज नामक युवक की तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के नीचे आ जाने के कारण मौत हो गई। नीरज एक्सपोर्ट कंपनी में वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत था। बता दें कि 30 नवंबर को नीरज की शादी होने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही उसके साथ ये दर्दनाक हादसा हो गया।
समय पर नहीं पहुंचाया अस्पताल, चली गयी जान
नीरज के परिवार में बुजुर्ग माता-पिता के अलावा तीन बहनें हैं, जिसमें एक बहन की शादी हो चुकी है। नीरज के पिता बुजुर्ग हो चुके हैं और वो अब कमा नहीं सकते हैं। नीरज उनके परिवार में अकेला कमाने वाला था। नीरज के जीजा ने कहा है कि अगर उसे समय पर अस्पताल पहुंचाया गया होता तो वो जिन्दा होता।
पीछे से टक्कर मार चढ़ा दी गाड़ी, आरोपी की तलाश जारी
बता दें कि गुरुवार को लगभग 3.50 बजे नीरज के वसंतकुंज स्थित ऑफिस से लौटते वक़्त छतरपुर नर्सरी के पास किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से उसके बाइक को टक्कर मार दी और फिर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाकर भाग गया। सुचना मिलते ही पुलिस उसे सफदरजंग अस्पताल ले गई, जहाँ उसे मृत घोसित कर दिया गया। पुलिस सीसीटीवी के द्वारा आरोपी की पहचान करने में जुटी है।