अपनी बहन पारुल को मौत के घाट उतार दिया
मूल रूप से रजपुरा का रहने वाला बिल्डर योगेंद्र कुमार अपनी मां सरोज, बहन पारुल और छोटा भाई अशोक के साथ गंगा सागर कॉलोनी के पास कैलाश वाटिका में रहते हैं। जब योगेंद्र दिल्ली गए हुए थे तब उनके छोटे भाई अशोक ने अपनी बहन पारुल को मौत के घाट उतार दिया।
आशीष कुत्तों का व्यापार करता है, बहन से बनवाया था कुत्तों का खाना
बताते चलें कि आशीष कुत्तों का व्यापार करता है। उसने अपने पास 10 कुत्ते रखे हुए हैं। वह अक्सर अपनी बहन पर कुत्तों का खाना बनाने का दबाव डालता था और रोज उससे उनके लिए खाना बनवाता था।
सिर में और सीने में एक एक गोली दागकर हुआ फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोमवार रात करीब 7:30 बजे स्लीप आदमी को अपने सभी कुत्तों के लिए खाना बनाने का आदेश दिया। लेकिन पारुल ने उस की बात नहीं मानी और उन दोनों का विवाद हो गया। उसी रात करीब 8 बजे आशीष तमंचे के साथ आया और अपनी बहन के सिर में और सीने में एक एक गोली दागकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को तुरंत धर दबोचा।