पिता को उन दोनों का रिश्ता नामंजूर था
शनिवार सुबह उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई जहाँ बौखलाए आशिक ने अपनी प्रेमिका के पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। प्रेमिका के पिता को उन दोनों का रिश्ता नामंजूर था, यह बात प्रेमी हजम नहीं कर पाया और चाकू से गोदकर उन्हें मार डाला।
उसने उनका मिलना जुलना बंद करवा दिया
मृतक की पहचान 50 वर्षीय बिरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। वो अपने घर में अपनी पत्नी लक्ष्मी और बेटी गंगा के साथ रहता था। गंगा उसकी गोद ली हुई बेटी थी , जिसे उसने अपने बड़े भाई रामपाल से लिया था। एक दिन गंगा की दोस्ती इलाके के सूरज से हो गई। पप्पू को इस बात का पता चला तो उसने उनका मिलना जुलना बंद करवा दिया। फिर वो लोग फ़ोन पर बात करने लगें।
इस बात से नाराज़ होकर सूरज पप्पू के घर गया और उसका गला दबाया
मालूम हो कि दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन पप्पू इसके सख्त खिलाफ था। वो दोनों आगे किसी तरह का कदम न उठाए ये सोचकर पप्पू ने गंगा को मुरादाबाद भेज दिया। इस बात से नाराज़ होकर सूरज पप्पू के घर गया और उसका गला दबाया फिर चाकू से वार कर उसकी जान लेली। उस वक़्त पप्पू की पत्नी लक्ष्मी मंदिर गयी थी। उसकी पत्नी ने खजूरी खास थाना पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज़ करा दिया।