चापड़ से मार कर घायल कर दिया
पंकज नामक युवक ने पश्चिम विहार इलाके निवासी दो भाई रवींद्र और राजन को चापड़ से मार कर घायल कर दिया। वो भी नहीं तो महज 4.5 लाख रुपये के लिए।
फल की दुकान लगाने के लिए दिया था उधार
करीब 3 वर्ष पहले रविंदर ने लक्ष्मण नामक युवक को फल की दुकान करने के लिए 4.5 लाख रुपए का उधार दिया था। लेकिन जब वह अपना उधार मांगने गया तो लक्ष्मण के बेटे पंकज के साथ उसकी कहासुनी हो गई। इस बात से नाराज हुए पंकज ने रविंदर गले पर चापड़ चला दिया। इतने में रविंदर का भाई राजन आकर रविंद्र को बचाने की कोशिश करने लगा। चापड़ को रोकने के प्रयास में राजन की भी हाथ पर चोट लग गई।
आरोपी गिरफ्तार, मामले से की जा रही है जांच
दोनों को परिवार वालों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। बताते चलें कि रविंदर की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।