साइकिल चोरी में पकड़े जाने की आशंका बहुत कम रहती है
महंगी साइकल्स चोरी करने का शौक़ीन चोर दक्षिण जिला पुलिस के हाँथ लगा है। पुलिस ने जब जाँच की तो पता चला कि उसके पास 13 साइकिल और 125 से अधिक चाबियाँ हैं। पकड़े गए आरोपी का नाम मुनेंद्र उर्फ़ बाहुबली है। उसके मुताबिक साइकिल चोरी में पकड़े जाने की आशंका बहुत कम रहती है और साइकिल के अच्छे दाम भी मिल जाते हैं।
जाँच के दौरान पता चला कि चोर बेचने आने वाला है साइकिल
बता दें कि गुरुवार को एसएचओ रितेश कुमार की टीम हेमकुंड कॉलोनी में जाँच कर रही थी, तभी उन्हें पता चला कि आरोपी चोरी का साइकिल बेचने वाला है। बस फिर क्या था पुलिस ने उसे रंगे हांथो पकड़ लिया। आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके में पिछले आठ माह से चोरी कर रहा है और अब तक 100 से अधिक साइकिल चुरा चूका है।