ट्रेन में महिला के साथ छेडछाड़
ट्रेन में महिला के साथ छेडछाड़ की घटना सामने आयी है। जानकारी के अनुसार हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के ए वन कोच से कोलकाता जा रही थी।
पीडीडीयू स्टेशन पर हुई आरोपी की गिरफ़्तारी
महिला के अनुसार प्रयागराज़ स्टेशन से ट्रेन के खुलते ही ने एक युवक ने उसके साथ छेडछाड़ किया, जिसकी शिकायत महिला ने तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर कर दी। चंदौली के पीडीडीयू स्टेशन पर 1 : 48 बजे ट्रेन के पहुँचते ही आरपीएफ एसआई कन्हैया लाल और जीआरपी एसआई अनिल चौरसिया ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया।
कानपुर का है आरोपी
आरोपी की पहचान कानपुर के दीपक मुखर्जी के रूप में हुई है। गिरफ़्तारी के बाद इस मामले को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है।