प्रदर्शन तेज करने में अपनी सारी ताक़त झोक दी है
कई दिनों से नए कृषि कानून के विरोध में धरने प्रदर्शन पर बैठे किसान हर हालत में इस कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन तेज करने में अपनी सारी ताक़त झोक दी है। देश के अलग अलग राज्यों से ट्रेक्टर ट्रॉली भर कर किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं।
केंद्र सरकार इस मसले का हल जल्द से जल्द करना चाहती है
इस बाबत केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। केंद्र सरकार इस मसले का हल जल्द से जल्द करना चाहती है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कल किसानों के समर्थन में अपने कार्यकर्ताओं से उपवास रखने की अपील की है। उन्होंने निवासियों से भी यह करने की अपील की है।