
700 KM की सर्वाधिक रेंज के साथ लांच हुई Kia EV6 Electronic Car
Kia EV6 Electronic Car: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की भारी डिमांड हो रही है जिसको लेकर बहुत सारी कंपनियां अपने नए इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां लॉन्च कर रही है। वैसे तो इलेक्ट्रॉनिक कार बहुत सारी कंपनियां लॉन्च करती है लेकिन कई ब्रांड अपने फीचर्स और कीमत के साथ मार्केट में अचानक से वृद्धि पकड़ लेते हैं । ऐसे मे Kia कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली कार लांच की है जिसे Kia Ev6 के नाम से जाना जाएगा। ARAI की एक रिसर्च के मुताबिक Kia Ev6 सिंगल चार्ज में 708 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती हैं जो आज तक में सर्वाधिक स्तर पर है ऐसे में यदि आप भी फोर व्हीलर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Kia Ev6 की विभिन्न डिटेल और फीचर्स के बारे में जान लीजिए .
Kia Ev6 Range And Battery
Kia Ev6 में 77.4 kWh की पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल हुआ है जून इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट की काफी कम गाड़ियों में इस्तेमाल में आता है । यह पावरफुल बैटरी 1 घंटा 10 मिनट में 70 प्रतिशत चार्ज होने की क्षमता रखती है जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर आप 708 किलोमीटर की दूरी को आसानी से तय कर सकती है। ऐसे में किया कि इस इलेक्ट्रॉनिक कार को भारत में भरपूर प्यार मिल रहा है ।
Kia Ev6 Features
Kia कंपनी की Kia Ev6 इलेक्ट्रॉनिक कार नई टेक्नोलॉजी के साथ कहीं डिजिटल फीचर्स से लैस है जिसमें LeD DRLs, चौड़ा एयर ड्रम, ग्लास ब्लैक ग्रिल, डुएल टोन अलोय पहिये, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, AC Touch Control, रोटरी डायल और मल्टीफंक्शनल स्टेरिंग व्हील जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है । यह कार अपने डिजिटल फिचर्स के माध्यम से बड़े बड़े ब्रांड को पीछे छोड़ने की क्षमता रखती है ।
Kia Ev6 Price
Kia Ev6 708 किलोमीटर की दमदार रेंज के साथ अलग-अलग कलर कंबीनेशन में उपलब्ध हैं जिनके नाम में वैरीअंट के हिसाब से फर्क आता है कीमत की बात करें तो यह कार 59.9 लाख से 64.95 लाख तक की कीमत में बाजार में उपलब्ध होगी । शुरुआत में ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से इस कार की 100 यूनिट्स को सेल किया जायेगा । इस कार की बुकिंग आप Kia की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से कर सकते हैं ।