iVOOMi Energy ने लॉंच किये बेस्ट रेंज वाले electronic Scooter

iVOOMI Energy best range electronic Scooter

iVOOMi Energy New Scooter: बीते दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के क्षेत्र में बड़ी कंपनी iVOOMi Energy ने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई सीरीज लॉन्च कर दी है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एक्स शोरूम कीमत 69,999 रुपये से शुरू हो कर 1.21 लाख तक जाती है। हालाँकि यह तीनों स्कूटर S1 के नए वेरिएंट्स है। इस सीरीज में S1 80, S1 100, S1 240 शामिल है। ये तीनों वेरिएंट्स ब्लू, मैरून और ब्लैक कलर मे 1 दिसम्बर से खरीदारी के लिए उपलब्ध हैं।

iVOOMi S180

इस स्कूटर मे 1.5kWh का मेड इन इंडिया बैट्री पैक मिलता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज मे 80 किलोमीटर की रेंज देता है। इस स्कूटर मे 2.5 kW की मोटर मिलती है, जो कि स्कूटर को 55 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक ले जाने मे सक्षम है। इस स्कूटर मे कंपनी की ओर से तीन राइडिंग मोड मिलते है – इको, राइडर और स्पोर्ट मोड।

iVOOMi S1 240

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी की ओर से हाई रेंज वाली स्कूटर है। इसमें 4.2kWh की मेड इन इंडिया ट्विन बैट्री पैक मिलता है। कंपनी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 240 किलोमीटर चल सकता है। इसकी बैट्री सिर्फ 3 घंटे मे 80 पर्सेन्ट चार्ज हो जाती है।

Lakhan Singh Panwar

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Cancel reply