महंगाई की मार अब जनता से बर्दाश्त से बाहर होती दिख रही है
प्रतिलीटर करीब 10 से 11 रूपए की बचत के लिए मध्य प्रदेश के लोग यूपी के बॉर्डर से अपने वाहनों में डीज़ल पेट्रोल भरवा रहें हैं। जी हां, महंगाई की मार अब जनता से बर्दाश्त से बाहर होती दिख रही है। ईंधन का इस्तेमाल जनता की मज़बूरी है। लेकिन सरकार को जैसे इस बात से कोई फर्क ही नहीं है। वहीँ विपक्षी कांग्रेस इसके खिलाफ आज आधे दिन का बंद है।
इसी कारण एमपी निवासी जो यूपी बॉर्डर के करीब रह रहे लोग वहीँ से ईंधन ले रहे हैं
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुकाबले यूपी ने ईंधन प्रतिलीटर 10 से 12 रूपए कम है वहीँ राजस्थान में मात्र 2 से 3 रूपए कम है, इसी कारण एमपी निवासी जो यूपी बॉर्डर के करीब रह रहे लोग वहीँ से ईंधन ले रहे हैं। आम जनता ही नहीं बड़े बड़े कारोबारी भी इससे परेशान हैं और वह भी ऐसा ही कर रहें हैं। उन्हें पेट्रोल पर करीब 10.87 रुपए की और डीजल पर 9.20 रुपए की बचत होती है।