आज से शुरू होगा ‘भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले’ का आयोजन 

दिल्ली के प्रगति मैदान में ‘भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले’ का आयोजन किया जा रहा है जो 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाला है। इसी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी कर दी है। बताया गया है कि लोगों को कौन से रूट अपनाने चाहिए ताकि भीड़ भाड़ का सामना ना करना पड़े।

यहां पर मिल सकता है ट्रैफिक जाम 

एडवाइजरी में कहा गया है कि मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर ट्रैफिक जाम की आशंका है। लोगों की पुलिस के द्वारा दी जाने वाली एडवाइजरी का पालन करना चाहिए। प्रगति मैदान टनल रोड, तिलक मार्ग, आईटीओ, आईपी मार्ग, भगवानदास रोड, पुराना किला रोड, सिकंदरा रोड, के आस पास भी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है।

भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के लिए इन स्थानों पर मिलेगा टिकट, 14 से 27 नवंबर तक रोमांच के लिए रहें तैयार
https://delhibreakings.com/indian-international-fair/

19 से 27 नवंबर तक खुलेगा आम जनता के लिए 

बताते चलें कि 14 से 18 नवंबर तक यह बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए होगा और 19 से 27 नवंबर तक इसे आम जनता के लिए खोला जाएगा। नंम्बर 5-ए (5-A) और 5-B से प्रवेश की कोशिश न करें क्योंकि यहां से आगंतुकों के प्रवेश की अनुमति नहीं है। शाम 6 बजे के बाद आम लोगों को एंट्री की अनुमति नहीं होगी। मथुरा रोड से भगवान दास रोड और सुब्रमण्यम भारती मार्ग की ओर दाएं मुड़ने की अनुमति नहीं है।

Leave a comment