भारत की पहली बुलेट ट्रेन चलेंगी समुद्र के नीचे

भारत की पहली बुलेट ट्रेन अगले कुछ वर्षों में मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलाई जाएगी, यह भारत की पहली अंडरसी सुरंग वाली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल (बुलेट) ट्रेन (Ahmedabad-Mumbai high speed rail (bullet) train) परियोजना का हिस्सा होगी।

320 KM प्रति घंटे होगी स्पीड

भारत की पहली बुलेट ट्रेन 320 KM प्रति घंटे की स्पीड से समुद्र के नीचे चलेगी। NHSRCL द्वारा इस परियोजना में लगभग 21 किलोमीटर की सुरंग होगी, जिसमें 7 किलोमीटर की अंडरसी सुरंग भी शामिल है। इस रेल नेटवर्क का टोटल डिस्टेंस 508 KM होगा।

रेल मंत्रालय के अनुसार साल 2026 तक गुजरात में 50 किलोमीटर के छोटे हिस्से में बुलेट ट्रेन का पहला ट्रायल रन होने की उम्मीद है।

high speed के साथ मिलेगा अद्‌भुत नज़ारा

इस बुलेट ट्रेन से मुंबई और अहमदाबाद के बीच दूरी को तय करने में मात्र 2 घंटे 7 मिनट का समय लगेगा। इस ट्रेंन में सफर ना केवल सुविधाजनक है बल्कि मनोरंजक भी है, लोगों को इस ट्रेन में हाई स्पीड के साथ अदभुत नज़ारे भी देखने को मिलेंगे।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment