पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर यह वैक्सीन ग्रेटर नॉएडा में पहुंची कैसे
जायडस कैडिला कंपनी की वैक्सीन का बिना अनुमति का ट्रायल किया जाना गैर कानूनी है और पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर यह वैक्सीन ग्रेटर नॉएडा में पहुंची कैसे। अहमदाबाद में निर्मित इस वैक्सीन के ट्रायल की अनुमति अभी नहीं दी गई है, बावजूद इसके निजी पैथोलॉजी लैब में इसका अवैध ट्रायल किया जा रहा है।
चार आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है और तीन की तलाश जारी है
बता दें कि इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस से लेकर स्वास्थ्य और ड्रग्स विभाग भी लग गया है। जिम्स के डायरेक्टर डॉ. राकेश गुप्ता के मुताबिक अभी फिलहाल दो दवाइयों को ही कोरोना के खिलाफ इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है। वहीँ इस बाबत चार आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है और तीन की तलाश जारी है।