Hyundai लॉन्च करेगा i20 का facelift version

Hyundai i20 facelift version

Hyundai भारत देश में कई अच्छी अच्छी कार लॉन्च करती रहती है। हुंडई ने i10, i20 और Creta जैसी कई गाड़ियां लॉन्च की है। हुंडई की i20 देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और आज भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।

बता दें कि हुंडई ने साल 2020 के अंत मे हुंडई i20 का तीसरा जनरेशन वाला वेरिएंट लॉन्च किया था। कोरोना काल और सेमीकंडक्टर सेक्टर में चिप शोरटेज की वजह से तब से अभी तक i20 का कोई भी वेरिएंट लॉन्च नहीं किया है। ख़बरों द्वारा यह जानकारी मिल रही है कि Hyundai वर्तमान में i20 facelift पर काम कर रही है। टेस्टिंग के कई लोगों ने इसके फोटो क्लिक किए है।

बेहतरीन अपडेट के साथ नई डिजाइन

कई ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी थोड़े बहोत अपडेट के साथ नयी Hyundai i20 Facelift लॉन्च कर सकती है। इस कार मे फ्रंट ग्रिल डिजाइनर इंसर्ट के साथ ट्वीक्ड बम्पर देखने को मिल सकता है। प्रोटोटाइप वर्जन के अनुसार इस कार मे अलोय व्हील देखने को मिलेगे।

Hyundai i20 Facelift के इंटीरियर से जुड़ी कोई खास जानकारी नहीं मिली। हालांकि ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट के अनुसार नयी थीम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और कुछ नए कनेक्टेड फीचर्स भी होंगे।

Hyundai i20 Facelift features

इनके अलावा इस कार मे 10.25 इंच का टचस्क्रीन वाला सिस्टम, बोस का ऑडियो सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जिंग जैसे कई सारे फीचर्स से लैस है।

टेक्निकल अपडेट की बात की जाए तो, Hyundai i20 Facelift के इंजन मे खास बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है। हालाँकि कंपनी ने इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं दी। यह गाड़ी कब लॉन्च होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि 2024 के शुरुआत तक लॉन्च हो सकती है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment