Hyundai Santro
कोरोना काल में ऑटोमोबाइल कम्पनीज का काफी हुआ था यही कारन है की कंपनियां अपनी भरपाई सभी पर कर या फिर डिस्काउंट देकर बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई है , सैंट्रो की शुरुआती कीमत 4.73 लाख रुपये है। इस कार को अगर आप जून 2021 में खरीदते हैं तो आप 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है।
Hyundai GRAND i10 NIOS
इस कार की शुरुआती कीमत 5.23 लाख रुपये है। जून 2021 में आप इस कार को 50,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसमें 35,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट शामिल है।
Hyundai KONA Electric
इस कार पर कंपनी तगड़ा कैश डिस्काउंट दे रही है। अगर आप इस महीने ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक खरीदते हैं तो आप 1.50 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट पा सकते हैं। यह कार 452 किमी की तगड़ी रेंज के साथ आती है।