दिल्ली से नॉएडा या UP NCR क्षेत्र में जा रहे हैं तो सावधान, आज रात तक का समय कल से चलान तय.
हाई सिक्यॉरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) न होने पर चालान में छूट का मौका आज यानी सिर्फ 15 अप्रैल तक का ही है। गुरुवार के बाद किसी भी दिन आपके ऐसे वाहन का 5500 रुपये का चालान कट सकता है, जिसमें हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है। हालांकि आवेदन की पर्ची दिखाकर आप चालान कटने से बच सकते हैं।
आपके वाहन में यह नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है तो जल्द ऑनलाइन आवेदन कर दें ताकि कम से कम आवेदन की पर्ची दिखाकर चालान कटने से बच जाए। बता दें कि प्रदेश सरकार ने नोएडा गाजियाबाद में मौजूद सभी वाहनों में हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए 15 अप्रैल तक का समय दिया था। इसकी डेडलाइन आज खत्म हो रही है। डेडलाइन बढ़ाने को लेकर बुधवार शाम तक शासन स्तर से कोई सूचना नहीं थी।
वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सरकार की भी मजबूरी है कि वह जल्द इस टास्क को पूरा कर ले। इस वजह से इस बार ऐसी कोई संभावना बेहद कम है जिसके तहत हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए डेडलाइन बढ़ जाए।
आधे से ज्यादा वाहन बिना HSRP के
जिले में करीब 7.5 लाख वाहन परिवहन विभाग में पंजीकृत हैं और दो लाख से ज्यादा दूसरे जिलों में पंजीकृत होने के बाद यहां चलते हैं। रेकॉर्ड के अनुसार अभी केवल पौने चार लाख वाहनों में यह नंबर प्लेट लगी है। उसमें पुराने वाहनों की संख्या डेढ़ लाख से भी कम है।
…तो अधिकारी करेंगे कार्रवाई
अब देखना यह है कि परिवहन विभाग कब से इसके लिए चालान काटने की कार्रवाई करता है। वहीं परिवहन विभाग का कहना है कि 15 अप्रैल के बाद किसी भी दिन ऐसे वाहनों का चालान करने की कार्रवाई हो सकती है।
जानें क्या होती है हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को एल्यूमीनियम से बनाया गया है। इस पर एक होलोग्राम भी बना है जिस पर इंजन और चेसिस नंबर लिखा होगा। इस पर अशोक चक्र भी मौजूद है। इस प्लेट पर वाहन मालिक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी मौजूद होता है। साथ ही 7 अंकों का एक यूनीक लेजर कोड भी इस पर लिखा होगा जो हर वाहन पर अलग होगा।
इस तरह ऑनलाइन अप्लाई करें HSRP
1. इसके लिए सबसे पहले आपको https://bookmyhsrp.com/Index.aspx वेबसाइट पर जाना होगा।
2. आपके सामने दो विकल्प आएंगे High-Security Registartion Plate With Colour Sticker और Colour Coded Sticker, आप इनमें से पहला यानी हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट विड कलर स्टीकर को चुनें।