मार्केट मे लॉंच होगा होंडा का सबसे खतरनाक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर

Honda EM1 Electronic Scooter
Honda EM1 Electronic Scooter

Honda EM1 Electronic Scooter: आजकल भारत में टू व्हीलर इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की डिमांड बढ़ गई है जिसको लेकर कई कंपनियों ने अपने बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। इस बार टू व्हीलर वाहनों की सबसे बड़ी कंपनी होंडा ने एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर लॉन्च किया है जिसे एक बार चार्ज करने पर आप 200 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं। खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर आपको बिना एक भी रुपैया डाउन पेमेंट पर दिए मिल जाएगा। Honda ने हाल ही में Honda EM1 Electronic Scooter 77000 की कम प्राइस में लॉन्च किया गया। इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की मार्केट में डिमांड अत्यधिक बढ़ रही है जिसके कारण होंडा ने इसे फाइनेंस की सुविधा पर भी बेचने का फैसला लिया है। यह स्कूटर बड़ी रेंज के साथ-साथ एक अच्छा कंफर्ट देता है जिससे लंबी दूरी तय करने में आसानी होगी।

EM1 Electronic Scooter को EMI पर बेचेगी होंडा

हौंडा कंपनी इस धमाकेदार इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को EMI की सुविधा पर बेचेगी। जिसके चलते बजट की प्रॉब्लम में आ रहे व्यक्ति भी अपना टू व्हीलर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर लेने का सपना पूरा कर सकते हैं। हालांकि हौंडा की तरफ से अभी इस स्कूटर को फाइनेंस की सुविधा पर बेचने की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक होंडा जल्द ही अपने इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को फाइनेंस की सुविधा पर सभी राज्यों में उपलब्ध करवाएगा। ऐसे में स्कूटर के मार्केट में आने के बाद जबरदस्त खरीददारी की बड़ी संभावनाएं बनती है। कंपनी ने कुछ संस्थानों में Honda EM1 Electronic Scooter को फाइनेंस की सुविधा पर बैठने का ट्रायल लिया है जिसके सफल होने के बाद यह स्कूटर फाइनेंस की सुविधा के साथ आपके घर में खुशियों का द्वार खोल देगा।

पावरफुल बैटरी के साथ आता है होंडा का यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर

Honda EM1 Electronic Scooter जबरदस्त बैटरी परफॉर्मेंस के साथ लांच किया गया है जिसमें कंपनी ने स्पेशल माइक्रोसेंसर से बैटरी को डिजाइन किया है। इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में स्वैपिंग बैटरी लगाई गई है जिसकी मदद से आप इसे चार्ज करते हुए दौरान दूसरे स्पॉट पर ले जा सकते हैं। आप इस स्कूटर में चार्जिंग सुविधाओं के लिए दो बैटरी हो का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिसमें एक बैटरी चार्ज लगाते वक्त आप दूसरी बैटरी को स्कूटर में डालकर आसानी से चला सकते हैं। हौंडा की यह सबसे लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर है जिसकी लॉन्चिंग करने के बाद खरीदारी काफी बढ़ेगी।

कब तक लांच होगी यह धमाकेदार इलेक्ट्रॉनिक की स्कूटर

कंपनी के हवाले से खबर सामने आई है कि यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर जनवरी 2023 तक भारतीय मार्केट में लॉन्च हो जाएगी जिसके बाद से इसे फाइनेंस और नगद तौर पर सेल किया जाएगा। Honda EM1 Electronic Scooter भारत मे सफल लॉन्चिंग के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया जाएगा जिसमें फाइनेंस सुविधा उपलब्ध की जाएगी।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment