हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है
दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिला स्पेशल स्टाफ ने हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है।
लोगों ने रविवार को ही एक होमगार्ड का अपहरण कर उनके साथ लूटपाट की थी।
होमगार्ड गजेंद्र सिंह सुबह-सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे
बता दें कि होमगार्ड गजेंद्र सिंह सुबह-सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी कार सवार बदमाशों ने उनके पास से ₹12000 लूट लिया और एटीएम का पिन लेकर उसमें से ₹10000 निकाल लिए। यह घटना भलस्वा डेयरी फ्लाईओवर पर हुई।
दो बदमाशों की तलाश अभी जारी है
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। फिर उन्होंने जिस एटीएम से पैसे निकाले थे उसके कैमरे की मदद से प्रतीक नामक बदमाश की गिरफ्तारी 24 घंटे के अंदर कर ली गई। दो बदमाशों की तलाश अभी जारी है।