Greater Noida new rail line: डीएमआईसी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड की (आईआईटीजीएनएल) मल्टीमाडल लाजिस्टिक हब (एमएमएलएच) परियोजना को न्यू दादरी से जोड़ने के लिए 3.5 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन इसका बिछेगी। इस पर करीब 814 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. आईआईटीजीएनएल खर्च खुद वहन करेगा, जबकि इसका निर्माण डीएफसीसी करेगा। बृहस्पतिवार को आईआईटीजीएनएल की बोर्ड बैठक में इस पर सहमति बन गई है।

 

ग्रेटर नॉएडा हुआ और बड़ा

भारत सरकार की संस्था नेशनल इंडस्ट्रियल कारिडोर डेवलपमेंट एंड इंप्लीमेंटेशन ट्रस्ट (निकडिट) और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उपक्रम संयुक्त इंटीग्रेटेड डीएमआईसी टाउनशिप इंडस्ट्रियल ग्रेटर नोएडा लिमिटेड की तरफ से दादरीचिटेहरा, जुनपत, कटहेड़ा, पल्ला, पाली, बोड़ाकी व थापखेड़ा गांव की 478 हेक्टेयर जमीन पर मल्टीमाडल ट्रांसपोर्ट व लाजिस्टिक हब परियोजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

 

333 हेक्टेयर में नया होगा NCR का नया पता

333 हेक्टेयर क्षेत्र पर मल्टीमाडल लाजिस्टिक हब व 145 हेक्टेयर पर मल्टीमाडल ट्रासपोर्ट हब विकसित हो रहा हैलाजिस्टिक हब परियोजना का जिक्र दो बार प्रधानमंत्री भी अपने भाषण में कर चुके हैं। इसके बनने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में स्थित उद्योगों के माल ढुलाई की राह आसान हो जाएगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण स्थित उद्योगों के लिए यह परियोजना अहम है.

Multi Modal Transport And Logistic Hub, Bodaki | Greater Noida | Dadri,  Uttar Pradesh - Youtube

24 घंटे के भीतर मुंबई, गुजरात, कोलकाता होगा पहुँच

वर्तमान में मुंबई, गुजरात, कोलकाता आदि जगहों पर जाने में चार से पांच दिन लगते हैं। इसके शुरू होने के बाद माल 24 घंटे से भी कम समय में पहुंच सकेगा। लाजिस्टिक हब में वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, कस्टम आफिस आदि बनेंगे। इसकी डीपीआर बन गई है। केंद्र सरकार से दिसंबर 2020 में स्वीकृति भी मिल चुकी है.

 

16 रेलवे प्लाट्फ़ोर्म बनेंगे

लाजिस्टिक हब में 16 रेलवे प्लेटफार्म बनेंगे। रेलवे लाइन को छोड़कर शेष कार्य आईआईटीजीएनएल कराएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में संपन्न आईआईटीजीएनएल की बोर्ड बैठक में इसकी अनुमति मिल गई है। बोर्ड बैठक में सीईओ सुरेंद्र सिंह, एसीईओ दीप चंद्र व अमनदीप डुली, प्रभारी जीएम नियोजन सुधीर कुमार, आईआईटीजीएनएल के सचिव पतंजलि दीक्षित आदि मौजूद थे।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *