सरकार के डिजिटल खरीद पोर्टल सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) पर उपलब्ध कुछ सामानों की कीमतें अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइटों जैसे अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों की तुलना में कम है. इसका खुलासा सोमवार को पेश किए गए इकनॉमिक सर्वे 2021-22 में हुआ है. इसके तहत, GeM सहित अलग-अलग पोर्टलों पर उपलब्ध 22 प्रोडक्ट्स की तुलना की गई है. इनमें 10 प्रोडक्ट्स ऐसे हैं, जिनकी कीमतें GeM पर अन्य पोर्टलों की तुलना में लगभग 9.5 प्रतिशत कम थीं. 2020-21 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, इन उत्पादों की कीमतें अमेज़न, फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइटों की तुलना में औसतन 3 प्रतिशत कम थीं.

Amazon भारत का सरकारी Ecommerce जानिए, Flipkart और Amazon से मिलता हैं सस्ता समान

प्रिंसिपल इकनॉमिक एडवाइजर संजीव सान्याल ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, “हम GeM पोर्टल पर उपलब्ध सामानों की कीमतों की तुलना Amazon, Flipkart जैसे पोर्टलों से करते हैं. ऐसा यह देखने के लिए करते हैं कि कीमतों में कोई बड़ा अंतर तो नहीं है. हमने पाया कि कुल मिलाकर वे एक ही बॉलपार्क में हैं और जीईएम पोर्टल पर कीमतें वास्तव में अमेज़ॅन या फ्लिपकार्ट की कीमतों से थोड़ी कम हैं.”

 

ये प्रोडक्ट्स हैं सस्ते

इकनॉमिक सर्वे के मुताबिक, 6 जनवरी, 2022 की तारीख पर GeM और अन्य पोर्टलों पर कीमतों की तुलना करने वाले टेबल में पार्कर जोटर स्टैंडर्ड बॉल पेन, रोरिटो ग्रीट्ज़ जेल पेन मैक्सट्रॉन गोल्ड रोबोटिक फ्लूइड इंक सिस्टम पेन-ब्लू, सैमसंग बेसिक टेलीविज़न टीवी 43 इंच एलईडी बैकलिट एलसीडी, मिल्टन 1500ml थर्मस, नीलकमल डस्टबिन 60 लीटर, बजाज पल्सर 220 एफ जैसे प्रोडक्ट्स GeM पर सस्ते थे. इसके अलावा, गोदरेज इंटेरियो एलीट मिड बैक चेयर, गोदरेज इंटीरियो स्टील अलमीरा 2400 mm (स्लाइड एन स्टोर कॉम्पैक्ट प्लस वार्डरोब), गोदरेज इंटरियो राइन 3-सीटर रिक्लाइनर और एम्ब्रेन 27000mAh ली-पॉलिमर पावरबैंक टाइप सी जैसे प्रोडक्ट्स भी अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म की तुलना में GeM पर सस्ते थे. हालांकि, सैंपल कंपैरिजन में ऐसे प्रोडक्ट्स भी हैं, जिनकी कीमत अन्य प्लेटफार्मों की तुलना में GeM पर ज्यादा थीं.

Economic Survey 2021-22 Govt’s Gem Portal Cheaper Than Amazon, Flipkart, For Various Products

GeM डेटा के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म पर 36.7 लाख MSME और अन्य सेलर्स हैं, जिनमें से 7.47 लाख माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (MSE) सेलर हैं और 57,578 खरीदार हैं. मौजूदा ट्रांजेक्शन वैल्यू 1,87,509 करोड़ रुपये था, जिसमें एमएसई ऑर्डर वैल्यू 56 प्रतिशत था


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *