Gas price increased in delhi

दिल्ली में एक बार फिर बड़ी गैस की कीमतें ,जानिए क्या है गैस का भाव

Gas Price In delhi: भारत में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है जिसका सीधा असर आमजन पर हो रहा है जहां रोजाना उपयोग में आने वाली वस्तुओं के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को दिल्ली के कई शहरों में गैस सिलेंडर के दामों पर वृद्धि की गई। गैस सिलेंडर की नई कीमतें आज सुबह 6:00 बजे से लागू हो चुकी है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि दिल्ली एनसीआर में गैस की कीमतों मैं 95 पैसे की वृद्धि की गई जिसके बाद गैस की कीमत 78.61 से 79.56 पर पहुँच चुकी है। ऐसे में नई गैस की कीमतें लागू होने से निश्चित ही दिल्ली की जनता को परेशानी हो सकती है जहां पहले अन्य शहरों के मुकाबले दिल्ली मैं गैस की कीमतों में काफी फर्क था । नोएडा में गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते अब गैस के दाम 82.12 रुपये हो गए है।

प्राकृतिक गैसों की वृद्धि से आया फर्क

आईजीएल के मुताबिक गैस की कीमतों में यह वृद्धि प्राकृतिक गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी के कारण आई हैं जहां पिछले कुछ महीनों और दिनों से प्राकृतिक गैस के दाम चरम ऊंचाइयों पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्राकृतिक गैस मैं बढ़ोतरी के कारण गैस के दामों में भी सरकार को बढ़ोतरी करनी पड़ी ।

अक्टूबर-दिसम्बर मै दो बार बढ़ चुके दाम

अक्टूबर में जहां गैस की कीमतों में ₹3 की वृद्धि वृद्धि की गई थी जिसके बाद गैस की कीमतें 75.61 से 78.61 पर पहुंच गई थी। जिसके बाद अब दिसंबर के अंत में जाकर सरकार ने गैस की कीमतों मैं 95 पैसे की वृद्धि कर दी है ऐसे में नए साल की शुरुआत में गैस की कीमतें और अधिक बढ़ सकती है ।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment