उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी लगाई थी और खुलेआम बेच रहे थे
प्रयागराज में कुछ लड़के सोशल मीडिया के द्वारा गांजा और असलहा बेच रहें थे। यमुनापार एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी लगाई थी और खुलेआम बेच रहे थे।
पुलिस ने स्वयं कांटेक्ट कर उनसे खरीदने की पेशकश की
पुलिस को जब इस बात की भनक लगी तो पुलिस ने स्वयं कांटेक्ट कर उनसे खरीदने की पेशकश की।
आरोपियों को भूखंड नदी किनारे बुलाया गया और आते ही ने गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से तीन असलहे है और 1 किलो गांजा भी बरामद किया गया।
यह है आरोपियों की पहचान
आरोपियों की पहचान मांडा खास निवासी हिमांशु सिंह, हरिया निवासी प्रदुम सिंह, मांडा निवासी सद्दाम और हंडिया निवासी सूरज तिवारी के रूप में हुई है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जेल भेज दिया गया।