दिल्ली: तीन कृषि कानून के विराोध में सिंघु बॉर्डर पर मौजूद किसानों के एक टेंट में आग लग गई है। खबर के मुताबिक इस दौरान आग से टेंट पूरी तरह जलकर खाक हो गया। प्रदर्शनकारियों के अनुसार यह घटना सुबह 10 बजे, एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास हुई। यहीं यह टेंट लगाया गया था। हालांकि दमकल विभाग के द्वारा इस घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
संयुक्त किसान मोर्चे के अनुसार आग को बुझाने की कोशिश के दौरान एक व्यक्ति घायल भी हो गया है। इस घटना की वजह सिलेंडर में आग लगने को बताया जा रहा है। संगठन ने कहा कि टेंट में जब आग लगी, तब उसके अंदर लगभग 10 से 12 लोग मौजूद थे। आग में पांच मोबाइल फोन, बीस गद्दे, 20 कुर्सियां और सूखा राशन जल गया है।
बता दें कि तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन बीते नवंबर से चल रहा है। सरकार और किसानों का अभी भी इस मुद्दे का हलहल निकलता हुआ नहीं दिख रहा है।