कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर आग बुझाया
रविवार को उत्तर प्रदेश में देर रात अचानक चलती रोडवेज बस में आग लग गई। यह घटना उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के माकड़ी गांव के पास हुई। उस वक्त बस में ड्राइवर-कंडक्टर और 52 लोग सवार थे। मौके पर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर आग बुझाया।
शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है आग लगने की वजह, पुलिस जांच में जुटी
बताते चलें कि प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के हवाले से कहा गया है कि हाईवे बंद होने के कारण ड्राईवर को स्याना-नरसेना नहर मार्ग से बस ले जाना पड़ा। ऐसा माना जा रहा है कि बस में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। बस सवारों ने किसी तरह अपनी जान बचाई, हालांकि कुछ यात्रियों के सामान जल गए। राहत की बात या रही थी सभी यात्री सुरक्षित हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।