मंगलवार को देर रात लगी थी आग
मंगलवार को देर रात आदर्श नगर द्वितीय कालोनी स्थित एक रबड़ फैक्टरी में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने में पाँच घंटे लग गए।
3 करोड़ का नुकसान हुआ
बताते चलें कि फैक्टरी में तेज लपटों के साथ धुआं उठता देख एक व्यक्ति रबड़ फैक्टरी के चैयरमैन दयाचंद यादव को इस बात की खबर दी। चैयरमैन दयाचंद यादव करीब रात 11 बजे ही दो गाड़ियों का माल उतरवा कर घर गए थे। जिसके बाद उन्हें आग लगने की सुचना मिली। ऐसा माना जा रहा है कि अगलगी में करीब 3 करोड़ का नुकसान हुआ है।
भयंकर आग लगी थी
लोगों ने बताया कि आग इतनी भयंकर थी कि पड़ोसी की छत पर रखी टंकी पिघल गयी और आस पास के मकानों की दीवारें गर्म हो गयी।राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
आग बुझाने में बज गए सुबह के पांच
पुलिस और दमकल को तुरंत खबर कर बुलवाया गया। दमकल विभाग की करीब 9 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास करने लगीं। इतना ही नहीं आस पास के लोगों ने भी आग बुझाने में जो भी बन पड़ा वो किया। सबकी मदद के बाद सुबह करीब पांच बजे ही आग पर काबू पाया जा सका।