अपनी मांग पर अड़े हैं किसान
किसान पिछले 9 दिन से नए किसान कानून को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। उन्होंने यह साफ जाहिर कर दिया है कि किसी भी हालत में हो पीछे नहीं हटने वाले हैं।
अन्नदाता की मदद के लिए लोग आगे आ रहें हैं
कई सारे लोग किसानों की मदद के लिए पहुंच रहे हैं। कहीं युवा उनके लिए लंगर लगा रहे हैं तो कहीं छोटे बच्चे उन्हें पानी पिलाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कानून पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए सरकार के द्वारा दिए गए राशन पानी को भी ठुकरा दिया था।
किसी भी राजनीतिक पार्टी से मदद लेने से किया इनकार
समाजवादी पार्टी के नेता दिल्ली नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर किसानों के लिए खाने पीने का सामान लेकर पहुंचे थे। लेकिन किसानों ने उन्हें वापस लौटा दिया और कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी से मदद नहीं लिया जाएगा।