किसान आंदोलन के लिए गर्मियों में भी किसान अपना हौसला बरकरार रखने की तैयारी में हैं
किसान आंदोलन में जिस तरह किसानों ने ठंड का जमकर सामना कर अपना विरोध प्रदर्शन दिखाया ठीक उसी तरह अब गर्मियों में भी किसान अपना हौसला बरकरार रखने की तैयारी में हैं।
चाय की जगह पर अब मट्ठा पीने लगे हैं
इसी के साथ किसानों ने पंखे का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है और चाय की जगह पर अब मट्ठा पीने लगे हैं। अब गर्मी आने वाली है इसीलिए चारों तरफ से ठंडी हवा मिलती रहे इसके लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं और पंडाल को खोला जा रहा है।
किसानों को गर्मियों में किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके लिए की जा रही है सारी तैयारियां
ट्रैक्टर में लटकने वाले पंखे, कूलर, ठंडे पानी आदि की व्यवस्था की जा रही है ताकि किसानों को गर्मियों में किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।