राम मेहर नामक किसान ने ट्रेक्टर से दो एकड़ में लगी फसल पर रौंदकर नष्ट कर दिया
उधर सरकार किसान कानून वापस लेने को तैयार नहीं है इधर किसान अपनी मांगों को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। इसी बीच रविवार को सरकार के इस रवैए से नाराज़ राम मेहर नामक किसान ने ट्रेक्टर से दो एकड़ में लगी फसल पर रौंदकर नष्ट कर दिया। यह घटना जींद जिले के गुलकनी गांव की है।
अभी फसल में और पैसे लगेंगे जिसके वापसी की कोई उम्मीद नहीं है
बता दें कि राम मेहर का कहना है कि अभी फसल में और पैसे लगेंगे जिसके वापसी की कोई उम्मीद नहीं है। वहीँ फसल का भण्डारण का कोई उचित साधन न होना भी एक सरदर्द है। वहीँ भाकियू के जिला अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी का कहना है कि किसान किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। जब तक नए कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते धरना जारी रहेगा।
किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए किया यह ऐलान
वहीँ कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसान आंदोलन के दौरान गवांने वाले किसान के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। यह उन्होंने किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा है।