कोरोना का कोहराम जारी
दिल्ली में कोरोना का कोहराम जारी है। सरकार निवासियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार की सबसे बड़ी चुनौती कहीं भी भीड़ जमा नहीं होने देना ही है क्यूंकि भीड़ के कारण कोरोना तेजी से फैल रहा है।
निगम के पार्कों में ही मिलेगा जरुरी सामान
ऐसे में बाज़ारों में रोजमर्रा के सामानों को लेने के लिए भीड़ जमा नहीं हो इसके लिए एक अनोखा उपाए निकाला गया है। अब निगम के पार्कों में ही सब्जी, दूध, फल, जूस व ब्रेड मिल जाएगा। जिसे आप सुबह की सैर पर ही खरीद कर घर ला सकते हैं। अस्थायी कियोस्क का निर्माण कर यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी और उन्हें सात वर्षो का लाइसेंस भी दिया जाएगा।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति ने प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है।
इस तरीके से कोरोना से बचाव के साथ साथ समय की भी बचत हो जाएगी। बता दें कि इस काम के लिए उन पार्कों को ही चुना जाएगा जहाँ अधिक लोग सैर के लिए आते हैं। कियोस्क मालिकों से निगम प्रतिमाह किराया भी वसूलेगा।